पुलिस अधिकारी के बेटे को वकील के क्लर्क ने नहर में फेंका, एक गिरफ्तार, पुलिस ने दर्ज किया हत्या का मामला

The Hindi Post

नई दिल्ली | दिल्ली पुलिस में एसीपी के पद पर तैनात एक अधिकारी के साथ बड़ी घटना घट गई है. उनके बेटे को दो लोगों ने कथित तौर पर हरियाणा में एक नहर में फेंक दिया. नहर में युवक को फेंकने वालों में एक शख्स क्लर्क है. वो एक वकील के यहां काम करता है.

नरेला निवासी 19 वर्षीय अभिषेक को गिरफ्तार करने और उससे पूछताछ करने के बाद पूरी घटना का खुलासा हुआ. इसके बाद पुलिस ने समयपुर बादली थाने में दर्ज एफआईआर में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) जोड़ दी. इससे पहले सिर्फ अपहरण का मामला दर्ज किया गया था.

एसीपी यशपाल चौहान ने FIR दर्ज कराई है. उन्होंने पहले बताया था कि उनका 26 वर्षीय बेटा लक्ष्य लापता है. लक्ष्य एक शादी में शामिल होने के लिए हरियाणा के भिवानी गया था पर वहां से घर नहीं लौटा.

पुलिस उपायुक्‍त (बाहरी उत्तर) रवि कुमार सिंह ने कहा, “अभिषेक को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ करने पर पता चला कि 22 जनवरी (सोमवार) की दोपहर को वकील के क्लर्क विकास ने उससे संपर्क किया था और उसे भिवानी में एक विवाह समारोह में साथ चलने के लिए कहा था.”

विकास ने अभिषेक को बताया था कि लक्ष्य, जो तीस हजारी कोर्ट में प्रैक्टिस भी करता है, ने उससे कर्ज लिया था और जब उसने अपने पैसे वापस मांगे तो लक्ष्य ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया. गुस्‍से में दोनों ने लक्ष्य को खत्म करने की योजना बनाई और उसे हरियाणा के मुनक नाहर में फेंकने का फैसला किया.

डीसीपी ने कहा, “वे सोमवार दोपहर को मुकरबा चौक से निकले. कुछ आगे जाकर उन्हें लक्ष्य अपनी कार में मिला. अभिषेक और विकास लक्ष्य के साथ उसकी गाड़ी में बैठ गए.”

डीसीपी ने कहा, ”तीनों देर रात भिवानी पहुंचे और शादी का कार्यक्रम अटेंड करने के बाद 12 बजे के बाद वापस लौटे.”

पानीपत में रुककर तीनों नहर किनारे शौच के लिए कार से बाहर निकले.

डीसीपी ने कहा, “मौके का फायदा उठाते हुए अभिषेक और विकास ने कथित तौर पर लक्ष्य को नहर में धकेल दिया और लक्ष्य की कार लेकर घटनास्थल से भाग निकले. बाद में विकास अभिषेक को नरेला में छोड़ कर भाग निकला.”

पुलिस अधिकारी ने कहा, “पुलिस ने अब तक इक्कठा किए गए सबूतों के आधार पर एफआईआर में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और 201 (साक्ष्यों को गायब करना) जोड़ दी है. लक्ष्य का शव और दूसरे संदिग्ध विकास के ठिकाने का पता लगाने के प्रयास जारी हैं.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!