भीषण सड़क हादसे में 6 की मौत, कार के हुए टुकड़े-टुकड़े
पर्वतीय राज्य उत्तराखंड से एक बार फिर से दिल दहला देने वाले हादसे की खबर सामने आ रही है. राज्य की राजधानी देहरादून में भीषण सड़क हादसा हुआ है. देहरादून में देर रात दर्दनाक सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, एक घायल को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतकों में तीन युवक और तीन युवतियां शामिल है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, एक इनोवा को कंटेनर ने टक्कर मार दी जिसके बाद कार के परखच्चे उड़ गए हैं.
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, जिस इनोवा कार की कंटेनर से टक्कर हुई उसमें 7 लोग सवार थे. इनमें से 6 लोगों की मौत हो गई है और 1 अस्पताल में भर्ती है. जानकारी के मुताबिक, हादसे की शिकार कार बल्लूपुर की तरफ से कैंट की ओर जा रही थी. ONGC चौक पर कंटेनर के साथ कार का एक्सीडेंट हो गया जिसके बाद कार दूर तक पहुंच गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर कैंट कोतवाली पुलिस पहुंची और सभी को अस्पताल पहुंचाया.
Dehradun: Six students, including three boys and three girls, were killed when a truck rammed into an Innova car. Meanwhile, one is critically injured. Police are investigating the incident. pic.twitter.com/uSb5Crwl2o
— IANS (@ians_india) November 12, 2024
देहरादून के एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने इस घटना पर बयान जारी किया है. एसपी सिटी ने बताया कि यह हादसा कल रात 2 बजे ओएनजीसी चौराहे के पास हुआ है. इनोवा कार को टक्कर मारने वाले कंटेनर के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है. एक यात्री जो बचा है उसकी हालत गंभीर बनी हुई है और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, कंटेनर और इनोवा कार की टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार काफी दूर तक उड़ गई. इस भयानक हादसे के कारण लोग हैरत में पड़ गए हैं. हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. पुलिस की ओर से अब तक 6 मृतकों और 1 घायल के नाम का खुलासा नहीं किया गया है. पुलिस पहले ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इनोवा और कंटेनर की टक्कर का सही कारण क्या था और क्या इसमें कोई लापरवाही शामिल थी.