हिमाचल में भारी बारिश से मचा मौत का तांडव, शिमला में शिव मंदिर ढहने से 9 की मौत
शिमला | हिमाचल प्रदेश में बादल फटने की घटना के बाद, एक और बड़ा हादसा हुआ है. राजधानी शिमला में सोमवार को भारी बारिश के चलते भगवान शिव का एक मंदिर ढह गया. इस घटना में 9 लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
यह मंदिर समर हिल में स्थित था. आपदा के वक्त मंदिर में 25-30 लोग मौजूद थे.
एक पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, पांच लोगों को बचा लिया गया है. राहत और बचाव दलों ने 9 शवों को मलबे से निकाल लिया है. इनमें दो मासूम बच्चे भी है.
घटनास्थल पर तबाही का मंजर देख कर कोई भी सिहर उठे.
Flash:
Visuals of a landslide strike a temple building in #Shimla following heavy rainfall in the area, operation underway to rescue stranded persons.
Reportedly, 9 bodies have been retrieved. #HimachalPradesh pic.twitter.com/lT98FeQCIc
— Yuvraj Singh Mann (@yuvnique) August 14, 2023
बता दे कि सावन का सोमवार होने के कारण, मंदिर में लोग माथा टेकने आए थे. इसी दौरान, यह हादसा हो गया.
मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने मृतकों की संख्या की पुष्टि करते हुए कहा कि अब तक नौ शव निकाले जा चुके हैं.
उन्होंने एक बयान में कहा, “स्थानीय प्रशासन उन लोगों को बचाने के लिए मलबे को हटाने के लिए काम कर रहा है जो अभी भी फंसे हो सकते हैं.”
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस