बाथरूम में मिला सुप्रीम कोर्ट की महिला एडवोकेट का शव, घर पर छुपा था हत्या आरोपी पति, पुलिस कर रही जांच

सुप्रीम कोर्ट की वकील रेनू सिन्हा (फाइल फोटो | आईएएनएस)
नोएडा | नोएडा (उत्तर प्रदेश) के सेक्टर 30 में बनी एक कोठी में रविवार को सुप्रीम कोर्ट की महिला वकील का शव मिला था. महिला वकील के दो दिनों से फोन ना उठाने पर उनके भाई ने अनहोनी होने की आशंका जताई थी और इस बारे में पुलिस को जानकारी दी थी. इसके बाद घर में लगे चार तालों को तोड़कर महिला के शव को बाथरूम से बरामद किया गया.
इस मामले में पुलिस को महिला के पति के फरार होने की सूचना मिली थी. लेकिन देर रात तक चली छानबीन में पुलिस ने आखिरकार महिला के पति को घर में ही बने स्टोर रूम से ढूंढ निकाला. पति इसी स्टोर रूम में छुप कर बैठा हुआ था.
फिलहाल महिला के पति से पूछताछ की जा रही है और पता लगाने की कोशिश की जा रही कि वह स्टोर रूम में क्यों छुपे हुए थे.
दरअसल नोएडा के सेक्टर 30 निवासी वकील रेणु सिन्हा (61 साल) की रविवार को संदिग्ध रूप से उनके घर के अंदर ही मौत हो गई थी. उनके भाई की सूचना पर पुलिस ने घर का ताला तोड़कर उनके शव को बरामद किया था. महिला अपने पति नितिन नाथ सिन्हा के साथ यहां पर रहती थी. उनका बेटा अमेरिका में रहता है, जो साल में एक या दो बार ही भारत आता है.
रेणु के भाई ने आरोप लगाया है कि उनका जीजा नितिन बहन को परेशान करता था. उन्होंने जीजा पर ही हत्या की आशंका जताई है. घटना के बाद पुलिस ने जब घर में तलाशी ली तो पति फरार मिला. पुलिस इस मामले में देर रात तक छानबीन करती रही और पति के फोन को भी सर्विलांस पर लगाया गया. काफी छानबीन के बाद पुलिस ने घर को फिर से चेक करना शुरू किया. रात 3.00 बजे घर में बने स्टोर रूम से रेणु के पति नितिन को पुलिस ने बरामद किया. अब उनसे पूछताछ की जा रही है.
आसपास के लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक पति-पत्नी में अक्सर मनमुटाव रहता था और इसी मनमुटाव के चलते कई बार झगड़े भी हुए. एक ही मकान में रहकर पति-पत्नी अलग रहते थे. बेटा जब आता था तो वह पिता से कम ही बात करता था.
फिलहाल पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है और यह देखना होगा कि आखिर क्या वजह थी जिसके चलते महिला की हत्या हुई और पति को छुपकर स्टोर रूम में रहना पड़ा.
आईएएनएस