तनिष्क ज्वेलरी शोरूम में दिनदहाड़े 25 करोड़ की लूट…., VIDEO

भोजपुर | बिहार के भोजपुर में ज्वेलरी शो रूम में लूट की घटना सामने आई है. घटना नगर थाना क्षेत्र के गोपाली चौक के समीप तनिष्क शो रूम का बताया जा रहा है. अपराधियों ने दिनदहाड़े लूटकांड की घटना को अंजाम दिया है. स्टोर मैनेजर के अनुसार 25 करोड़ की लूट हुई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शो रूम को सील कर दिया है.
स्टोर मैनेजर मृत्युंजय कुमार के मुताबिक हथियार के बल पर अपराधी शो रूम अंदर घुसे और चंद मिनटों में सोना-चांदी के जेवरात लूटकर फरार हो गए. इसकी कीमत करीब 25 करोड़ रुपये है. घटना के बाद नगर थाना की पुलिस इसकी छानबीन कर रही है.
बता दें कि जहां तनिष्क शो रूम है वह शहर का सबसे ज्यादा भीड़ वाला इलाका आता है. इसके बावजूद अपराधियों ने घटना को अंजाम देकर आराम से फरार हो गया. इस घटना में एक सुरक्षा गार्ड के साथ मारपीट भी की गयी है. अपराधी गार्ड का बंदूक छीनकर फरार हो गए हैं.
बिहार में एक बार फिर लूटपाट की घटना बढ़ती नजर आ रही है:
भोजपुर ज़िला के नगर थाना क्षेत्र स्थित तनिष्क ज्वेलरी शॉप में लाखों की लूट हो गई।सूत्रों के अनुसार, करीब 8 हथियारबंद अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया। #Bihar #Bhojpur pic.twitter.com/anXWkpwQWg
— Prabhakar Kumar (@prabhakarjourno) March 10, 2025
शो रूम के मैनेजर के मुताबिक घटना सुबह 10:30 बजे हुई. 6 की संख्या में अपराधी आए और शो रूम के सामने गाड़ी खड़ी कर दी. बताया कि शो रूम के नियम के अनुसार एक बार में 4 से अधिक ग्राहक की एंट्री नहीं हो सकती इसलिए पहले दो लोग अंदर घुसे, जैसे ही छठा अपराधी अंदर आया मैनेजर के ऊपर पिस्टल तान दी.
इस घटना को लेकर एसपी ने जांच के लिए एसआईटी की गठन किया है. सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं. पुलिस ने कहा कि वह जल्द ही मामले का खुलासा करेगी.
और जानकारी मिलने पर इस खबर को अपडेट किया जाएगा.