कर्नाटक में हुआ चुनावी तारीखों का एलान, राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू

Photo: YouTube/Election Commission of India

The Hindi Post

नई दिल्ली | चुनाव आयोग ने बुधवार को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा कर दी. मतदान 10 मई को होगा और नतीजे 13 मई को घोषित किए जाएंगे. 224 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल 24 मई को समाप्त हो रहा है.

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के अनुसार, कर्नाटक में कुल मतदाता 5.2 करोड़ हैं. उन्होंने बताया कि 80 साल से अधिक उम्र के मतदाताओं की कुल संख्या 12.15 लाख है.

9.17 लाख से अधिक लोग पहली बार चुनाव में भाग लेंगे.

चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है.

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग (ईसी) धन बल के दुरुपयोग को रोकने के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने कहा कि कड़ी निगरानी रखने के लिए 2,400 सर्विलांस टीमें होंगी.

स्वतंत्र, निष्पक्ष और प्रलोभन मुक्त चुनाव सुनिश्चित करने के लिए नागरिकों की जागरूकता और सहयोग महत्वपूर्ण है. कुमार ने कहा कि नागरिक किसी भी प्रकार के चुनावी कदाचार की रिपोर्ट cVIGIL App के माध्यम से चुनाव आयोग भेज सकते हैं.

आईएएनएस


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!