महिला डांसर ने स्टेज से नीचे उतरकर डांस करने की फरमाईश पूरी नहीं की तो मार दी गोली

सांकेतिक फोटो | पिक्साबे

The Hindi Post

आरा | बिहार में सरकार विपक्ष के निशाने पर है. विपक्षी पार्टियां सरकार को कानून व्यवस्था के मुद्दे पर लगातार घेर रही है. अब इस बीच बिहार के भोजपुर जिले से एक खबर सामने आई है.

यहां के संदेश थाना क्षेत्र में आर्केस्ट्रा कार्यक्रम के दौरान एक डांसर को स्टेज से नीचे उतरकर डांस करने से मना करना महंगा पड़ गया. कुछ युवकों ने नर्तकी को गोली मार दी. इस घटना में नर्तकी और एक गायक घायल हो गए.

पुलिस अब पूरे मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि जनईऊडीह गांव में मंगलवार की रात आर्केस्ट्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें बडी संख्या में लोग मनोरंजन के लिए जुटे थे. इस दौरान आर्केस्ट्रा ग्रुप की डांसर स्टेज पर डांस कर रही थी. तभी कुछ युवा दर्शकों ने नर्तकी से स्टेज से नीचे उतरकर नृत्य करने की फरामाइश की. महिला डांसर ने ऐसा करने से मना कर दिया. इसको लेकर विवाद भी हुआ.

 विज्ञापन

विज्ञापन

कार्यक्रम समाप्त होने के बाद जब नर्तकी एक गायक के साथ वापस लौट रही थी तभी फरमाइश करने वाले युवकों ने दोनों को रोक लिया और दोनों को गोली मार दी. गोली लगने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.

पुलिस के मुताबिक दोनों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. दोनों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

घायल नर्तकी ओड़ीसी के भुवनेश्वर की नीनू बेहरा बताई जा रही है जबकि घायल गायक की पहचान पटना के धनरूआ निवासी मुकेश यादव के रूप में की गई है.

ians

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!