साइबर क्रिमिनल्स ने तीन महिला आईएएस अधिकारियों की फेक WhatsApp आईडी बनाई, प्रशासन ने ….

सांकेतिक तस्वीर (आईएएनएस)

The Hindi Post

रांची | साइबर क्रिमिनल्स सोशल मीडिया के बाद अब WhatsApp पर भी अफसरों की फर्जी आईडी बनाकर ठगी के प्रयास कर रहे हैं. बुधवार को राज्य की तीन महिला आईएएस अधिकारियों की फर्जी आईडी बनाकर कई लोगों को मैसेज भेजने का मामले सामने आया.

इसके बाद प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है. लोगों से ऐसी आईडी से आने वाले मैसेज को रिपोर्ट करने की अपील की गई है. जिन तीन महिला आईएएस अधिकारियों की फर्जी WhatsApp आईडी बनाई गई है वे हजारीबाग, धनबाद और कोडरमा में उपायुक्त के रूप में पोस्टेड हैं.

हजारीबाग की उपायुक्त नैन्सी सहाय ने इसकी सूचना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर खुद दी है. उन्होंने कहा है कि उनकी तस्वीर वाली फेक WhatsApp आईडी बनाने का मामला प्रकाश में आया है. जिस मोबाइल से आईडी बनाया गया है, उसका नंबर +94782883934 है.

उन्होंने लिखा, “सभी से अपील है कि इस नंबर या किसी भी अन्य नंबर व किसी भी अनधिकृत सोशल मीडिया के माध्यम से संपर्क किया जाता है तो उससे कोई भी वार्तालाप नहीं करें.”

इसी तरह धनबाद की उपायुक्त माधवी मिश्रा की तस्वीर का इस्तेमाल कर मोबाइल नंबर +94785948722 के जरिए कई लोगों को व्हाट्सएप मैसेज भेजा गया है.

लातेहार में जिला प्रशासन की ओर से लोगों को सूचना दी गई है कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाइल नंबर +94782533725 पर संचालित WhatsApp अकाउंट पर लातेहार की उपायुक्त गरिमा सिंह की फोटो लगाकर ठगी का प्रयास किया जा रहा है. जिन नंबरों से फर्जी WhatsApp आईडी बनाई गई है वे श्रीलंका के हैं.

तीनों अफसरों ने लोगों से अपील की है कि अगर उनकी तस्वीर लगे WhatsApp नंबरों से मैसेज आते हैं तो सतर्कता बरतें और इसकी शिकायत पुलिस के पास दर्ज कराएं.

बता दें कि इसके पहले झारखंड में डीजीपी सहित कई बड़े अफसरों के नाम पर फर्जी WhatsApp प्रोफाइल बनाकर ठगी के प्रयास के मामले सामने आ चुके हैं.

आईएएनएस

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!