क्रूज जहाज छापेमारी मामला : समीर वानखेड़े का चेन्नई तबादला किया गया

समीर वानखेड़े (फाइल फोटो | आईएएनएस)

The Hindi Post

नई दिल्ली | मुंबई के पूर्व एनसीबी जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े का तबादला हो गया है। समीर वानखेड़े का ट्रांसफर मुंबई के राजस्व खुफिया निदेशालय से चेन्नई कर दिया गया है।

वानखेड़े इससे पहले मुंबई में ड्रग्स ऑन क्रूज मामले की जांच कर चुके है। इसी मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के समय समीर एनसीबी मुंबई के जोनल डायरेक्टर थे और जांच का नेतृत्व कर रहे थे।

हाल ही में आर्यन खान और पांच अन्य को ड्रग्स मामले में क्लीन चिट दिए जाने से समीर वानखेड़े एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए है।

एनसीबी ने शुक्रवार को ड्रग्स ऑन क्रूज मामले में कोर्ट में 6000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की थी। इसमें 14 लोगों के नाम थे पर आर्यन खान का नाम नहीं था। इसलिए यह कहा गया कि आर्यन खान को एनसीबी से ड्रग्स मामले में क्लीन चिट मिल गई।

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!