मुख्यमंत्री के सभा स्थल के निकट देसी बम बरामद, बम एक खेत में बनी झोपड़ी में रखे थे

The Hindi Post

कोलकाता | पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार दोपहर पूर्वी मिदनापुर जिले के तमलुक में एक बैठक को संबोधित करने वाली हैं. इसके पहले भूपतिनगर इलाके से 20 किलोमीटर दूर देसी बम बरामद हुए है.

एक खेत में झोपड़ी में बम रखे गए थे. पुलिस सूत्रों ने कहा कि मुख्यमंत्री के किसी भी जिले के दौरे से पहले इलाके की तलाशी ली जाती है. ऐसे ही एक अभ्यास के दौरान पुलिस ने देसी बम बरामद किए है.

फाइल फोटो | IANS
फाइल फोटो | IANS

पुलिस ने बमों के अलावा इन्हें बनाने के लिए आवश्यक कच्चा माल भी बरामद किया है.सूत्रों ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि बदमाशों ने इसी झोपड़ी में बम बनाया था. आरोपियों की तलाश की जा रही है.

इसके पहले भी भूपतिनगर क्षेत्र में देसी बमों से विस्फोट हो चुका है.

इस तरह का सबसे गंभीर विस्फोट दिसंबर 2022 में तृणमूल कांग्रेस के महासचिव और पार्टी के लोकसभा सदस्य अभिषेक बनर्जी के जिले के दौरे से ठीक पहले हुआ था. उस विस्फोट में स्थानीय तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता मारे गए थे.

पुलिस सूत्रों ने कहा, मुख्यमंत्री की यात्रा से पहले इतनी बड़ी मात्रा में देसी बमों की बरामदगी को पुलिस बहुत गंभीरता से ले रही है.

आईएएनएस

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!