ATM उखाड़ ले गए अपराधी, मशीन में थे 20 लाख रूपए

0
174
सांकेतिक फोटो (फोटो क्रेडिट: इंग्लिश पोस्ट)
The Hindi Post

रांची | हजारीबाग जिले के पदमा थाना क्षेत्र स्थित बैंक ऑफ इंडिया का एक एटीएम अपराधी उखाड़ ले गए. बताया जा रहा है कि एटीएम में 20 लाख 92 हजार 700 रुपए थे. यह एटीएम रांची-पटना हाइवे के किनारे स्थित है. घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है.

इस घटना की जानकारी सोमवार सुबह को तब हुई जब स्थानीय लोगों ने एटीएम का शटर टूटा पाया. एटीएम जिस मकान में है, उसके मालिक भी पास में ही रहते है. उन्होंने पुलिस और बैंक के अफसरों को इसकी सूचना दी है.

एटीएम उखाड़ने के पहले अपराधियों ने सीसीटीवी कैमरे को ढंक दिया था. घटना रात लगभग 12.15 बजे की है. बैंक के शाखा प्रबंधक ने इसे लेकर पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.

बता दें कि बीते दो वर्षों में झारखंड के रामगढ़, हजारीबाग, पलामू, चतरा, धनबाद और रांची में एटीएम उखाड़कर ले जाने की तकरीबन एक दर्जन वारदात हुई है.

आईएएनएस

 


The Hindi Post