अपराधियों ने माकपा नेता को गोलियों से भून डाला, लोग उतरे विरोध में

The Hindi Post

रांची | रांची शहर के दलादिली इलाके में अपराधियों ने मार्क्‍सवादी कम्‍युनिस्‍ट पार्टी (माकपा) के स्‍थानीय नेता सुभाष मुंडा को गोलियों से भून डाला. वारदात बुधवार रात करीब आठ बजे की है. इसकी खबर फैलते ही बड़ी संख्या में लोग सड़क पर उतर आए. भीड़ ने दलादिली चौक की कई दुकानों में तोड़-फोड़ की है. पुलिस हालात पर काबू पाने में जुटी है.

सुभाष मुंडा की पहचान एक मुखर आदिवासी नेता के तौर पर थी. वह मांडर विधानसभा क्षेत्र से एक बार चुनाव भी लड़ चुके थे. इसके अलावा वह जमीन-जायदाद के कारोबार से भी जुड़े थे. बताया जा रहा है कि एक बाइक पर सवार होकर आए दो अपराधियों ने सुभाष मुंडा को सात गोलियां मारी. उस वक्त वह दलादिली चौक पर स्थित अपने ऑफिस में बैठे थे. स्थानीय लोगों द्वारा सुभाष मंडा को आनन-फानन में रिंची हॉस्पिटल लेकर लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

आशंका जताई जा रही है कि सुभाष मुंडा को जमीन विवाद को लेकर गोली मारी गई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. रांची के एसएसपी किशोर कौशल, ग्रामीण एसपी सहित कई अफसर भी मौके पर पहुंचे हैं. उत्तेजित लोगों को समझाने की कोशिश चल रही है.

आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!