पानी में खड़ी गाय को लगा तेज करेंट, युवक की सूझबूझ से बची जान, वीडियो हुआ वायरल
मानवता की मिसाल पेश करता एक वीडियो सामने आया है। यह घटना 2 जुलाई की है। दरअसल, पंजाब के मनसा में एक गाय करेंट लगने के कारण तड़पने लगती है। गाय खंबे के पास खड़ी होती है जब उसको करेंट लग जाता है। सड़क पर घुटनों तक पानी भरा होता है। वीडियो देखकर ऐसा लगता है जैसे करेंट पानी में उतर आया था।
पहले तो गाय को बचाने कोई नहीं आता। फिर एक दुकानदार की नजर गाय पर पड़ती है। दुकानदार बिना देर किए भाग कर आता है। वो गाय के पैरों में एक कपड़ा डाल कर उसको घसीटता है। दो और लोग भी दुकानदार की मदद को आ जाते है। तीनों मिलकर गाय को खीच कर खंबे से दूर करते है। चंद सेकेंड बाद गाय खड़ी हो जाती है।
यह पूरा घटनाक्रम वही लगे एक सीसीटीवी में कैद हो जाता है। जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर आता है तो उसको वायरल होने में देर नहीं लगती। अब हर कोई इस व्यक्ति की प्रशंसा कर रहा है। यहां देखे वीडियो –
VIDEO: मानसा में एक गाय को बिजली के पोल से करंट लग गया और वो तड़पने लग गई, तब ही एक दुकानदानर कपड़े से गाय को खींच लेता है जिससे गाय की जान बच जाती है#VideoViral #ViralVideo #Video #Cowboys #mansa #Punjab #Punjabi pic.twitter.com/4H7qx0GVzD
— Yogesh Mehta 🇮🇳 (ਯੋਗੇਸ਼ ਮੇਹਤਾ ) (@MUTREJA_YOGI) July 2, 2022
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क