गाय ने पिलाया भूख से बिलखते कुत्ते के बच्चों को दूध, वीडियो हो रहा वायरल

The Hindi Post

गाय को यूं ही माता नही कहा जाता। गाय में ममता होती है। इसका ताजा उदाहरण देखने को मिलता है इस वायरल वीडियो में जिसमें गाय, कुत्ते के बच्चों को दूध पिला कर उनकी भूख शांत करती हुई देखी जा सकती है। यह वीडियो जम कर शेयर किया जा रहा है।

इस वीडियो को शेयर किया है आईएफएस अधिकारी सुसंता नंदा ने। 45 सेकेंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि गाय लेटी हुई है और पिल्ले दूध पी रहे है। पिल्ले शायद यह समझ रहे है यह उनकी मां है। हालांकि गाय पूरे स्नेह से उनको दूध पिला रही है।

जब से यह वीडियो पहली बार शेयर किया गया है तब से लेकर अब तक इस पर 41,000 से ज्यादा व्यूज है। इस वीडियो पर लोग अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे है। एक यूजर ने लिखा कि यह बहुत खूबसूरत वीडियो है। एक अन्य यूजर ने लिखा, “इसे कहते है मां। आजकल तो इंसानियत खत्म हो गई है और जानवरों में अभी भी दया भावना है।”

एक और यूजर ने लिखा कि इसलिए गाय को माता कहा जाता है और उनकी पूजा होती है।


The Hindi Post
error: Content is protected !!