कोविड-19: महाराष्ट्र में 1 दिन में 23,350 नए मामले, 328 मौतें

फाइल इमेज/आईएएनएस

The Hindi Post

मुंबई | महाराष्ट्र में लगातार पांचवें दिन कोरोनावायरस के मामलों में बड़ी बढ़ोतरी देखी गई। राज्य में पिछले 24 घटों में 23,350 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 9 लाख के पार चली गई। रविवार को स्वास्थ्य अधिकारियों ने जानकारी दी कि राज्य में कोरोनावायरस के कुल मामलों की संख्या रविवार को 907,212 हो गई है, जो शनिवार को 883,862 थी।

पिछले 24 घंटों में राज्य में इस बीमारी से 328 मरीजों की मौत हुई है जिसके बाद कुल मौतों की संख्या 26,604 हो गई है। अगर देखा जाय तो राज्य में हर चार मिनट पर इस बीमारी से एक मौत हो रही है, और एक घंटे में 973 नए मामले सामने आ रहे हैं।

राज्य में रिकवरी रेट गिर कर 71.03 फीसदी पर आ गई है, जबकि मृत्यु दर 2.93 प्रतिशत है जो कि राष्ट्रीय औसत से कहीं ज्यादा है।

पिछले 24 घंटों में राज्य में 7,826 मरीज इस बीमारी से ठीक हो कर घर जा चुके हैं।

एक दिन में हुई 328 मौतों में सबसे ज्यादा पुणे (52) में मौतें हुई, उसके बाद सांगली (42), मुंबई (37) थाणे (29), नागपुर (22), सोलापुर (15), जलगांव (13) आदि का नंबर आता है।

महाराष्ट्र के हॉटस्पॉट बन चुके पुणे जिले में कोविड-19 मामलों की संख्या 199,303 तक पहुंच गई है और यहां कुल मौतों की संख्या रविवार तक 4,429 है।

आईएएनएस


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!