भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर तैनात BSF की फीमेल डॉग हुई प्रेग्नेंट, कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश

𝐏𝐡𝐨𝐭𝐨: 𝐓𝐡𝐞 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐏𝐨𝐬𝐭 (सांकेतिक तस्वीर)

The Hindi Post

सीमा सुरक्षा बल यानि BSF की एक खोजी (स्निफर) फीमेल डॉग के प्रेग्नेंट होने और तीन पिल्लों को जन्म देने से हड़कंप मचा है. यह फीमेल डॉग मेघालय में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात है. इस मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए BSF ने जांच बैठा दी है. BSF ने कोर्ट ऑफ इंक्वायरी गठित की है. इंक्वायरी से यह बात खुलेगी कि डॉग प्रेग्नेंट कैसे हुई?

यह जांच इसलिए की जा रही हैं क्योंकि नियमों के अनुसार, उच्च सुरक्षा वाले स्थानों पर तैनात फीमेल डॉग्स को प्रेग्नेंट नहीं होना चाहिए. ऐसे डॉग्स अपने संचालकों की निरंतर निगरानी में रहते है.

समाचार एजेंसी ANI ने एक BSF अधिकारी के हवाले से रिपोर्ट किया कि इन प्रशिक्षित कुत्तों को कभी भी दूसरे कुत्तों (आवारा कुत्ते) के संपर्क में नहीं आने दिया जाता और प्रजनन एक पशु चिकित्सक की देखरेख में ही होता है.

BSF के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उच्च प्रशिक्षित कुत्तों को उनके संचालकों की निगरानी में रखा जाता है और उनके स्वास्थ्य की नियमित जांच होती हैं.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!