देश के तीन राज्यों में मिला कोरोना का सब वैरियंट JN.1, सामने आए 21 केस

The Hindi Post

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि देशभर से नए वैरिएंट JN.1 के 21 मामले सामने आए हैं. JN.1 Covid – 19 का सब-वैरियंट हैं.

गोवा, केरल और महाराष्ट्र से इस वैरिएंट के मामले सामने आए हैं. गोवा में अब तक इस वैरिएंट के अकेले 19 मामले सामने आ चुके हैं. वही केरल और महाराष्ट्र से एक-एक मामले का पता चला है.

देश भर में कोविड के बढ़ रहे मामलों के बीच, नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ वीके पॉल ने बुधवार को कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है. डॉ पॉल ने कहा कि भारत में वैज्ञानिक नए वैरिएंट पर कड़ी नजर रख रहे हैं.

हालांकि, डॉ पॉल ने राज्यों को कोविड की तैयारी बढ़ाने, परीक्षण बढ़ाने और अपनी निगरानी प्रणालियों को मजबूत करने की आवश्यकता पर जोर दिया.

वही केंद्र सरकार ने देश भर में कोविड के मामले बढ़ने के कारण राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सतर्क रहने को कहा है. राज्यों को नियमित आधार पर सभी स्वास्थ्य सुविधाओं में जिलेवार इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी और तेजी से फैलने वाली सांस की बीमारी के मामलों की निगरानी करने और उनकी रिपोर्ट करने का निर्देश दिया है.

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!