यूपी के 20 जिलों में जारी रहेगा कोरोना कर्फ्यू, अन्य में आंशिक ढील

मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, योगी आदित्यनाथ (फोटो: आईएएनएस)

The Hindi Post

लखनऊ | उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने रविवार को कोरोना कर्फ्यू को और एक सप्ताह के लिए यानी 7 जून तक बढ़ाने की घोषणा की। हालांकि, राज्य में कोविड की स्थिति में सुधार होने पर प्रतिबंधों में आंशिक रूप से ढील दी है। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, 600 से अधिक सक्रिय मामलों वाले 20 जिलों में कोरोना कर्फ्यू जारी रहेगा।

ये जिले हैं- लखनऊ, मेरठ, सहारनपुर, वाराणसी, गाजियाबाद, गोरखपुर, मुजफ्फरनगर, बरेली, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, झांसी, प्रयागराज, लखीमपुर खीरी, जौनपुर, सोनभद्र, बागपत, मुरादाबाद, गाजीपुर, बिजनौर और देवरिया।

विज्ञापन
विज्ञापन

गाइडलाइंस के मुताबिक, बाकी 55 जिलों में सख्त सुरक्षा प्रोटोकॉल के साथ सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक दुकानें खोलने की अनुमति होगी। पूरे उत्तर प्रदेश में रात का कर्फ्यू जारी रहेगा और सप्ताहांत में बंद लागू रहेगा।

निजी प्रतिष्ठानों को सीमित उपस्थिति के साथ कार्य करने की अनुमति होगी।

कोचिंग सेंटर, शॉपिंग मॉल, जिम और स्विमिंग पोल बंद रहेंगे। सभी शिक्षण केंद्र भी बंद रहेंगे।

रेस्टोरेंट्स को होम डिलीवरी की छूट होगी, लेकिन हाईवे पर सड़क किनारे बने भोजनालय खुल सकते हैं।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!