दिल्ली में फिर बढ़ रहे कोरोना के मामले, पाजिटिविटी रेट हुआ 7 प्रतिशत के पार
देश की राजधानी में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. पिछले 24 घंटो में 614 नए कोरोना के मामले सामने आए है. रविवार को 735 कोरोना केस रिकॉर्ड किये गए थे.
हालाँकि नए कोरोना के मामलों में सोमवार को थोड़ी गिरावट देखने को मिली पर पाजिटिविटी रेट बढ़कर सात प्रतिशत के पार चला गया है. एक दिन पहले पाजिटिविटी रेट चार प्रतिशत से ऊपर थी. इसके अलावा एक्टिव केसेस की संख्या बढ़कर 2,561 हो गई है.
पिछले 24 घंटो में 495 मरीज ठीक भी हुए है.
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 8700 कोविड टेस्ट किये गए.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क