दिल्ली में कोरोना की रफ्तार तेज, 24 घंटे में 1,118 मामले दर्ज हुए, दो की मौत
देश की राजधानी में कोरोना के मामलों में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. पिछले 24 घंटो में एक हजार से ज्यादा केस सामने आए है. राजधानी में 1,118 केस सामने आए है जबकि दो लोगों की संक्रमण से मौत हो गई है.
सोमवार को 614 मामले दर्ज हुए थे. रविवार को 735 केस सामने आए थे और आज कोरोना केस एक हजार के पार चले गए.
यह आंकड़े चिंता में डालने वाले है. पिछले तीन दिनों में ढाई हजार के करीब मामले सामने आए है. हालांकि बढ़ते मामलों के बीच अस्पताल में एडमिट होने वालों की संख्या काफी कम है.
संक्रमण की दर 6.5 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटो में 17,210 लोगों का टेस्ट किया गया. जैसे-जैसे मामले बढ़ रहे है वैसे-वैसे कन्टेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़ रही है.
पर चूंकि ज्यादातर लोगों को वैक्सीन लग गई है, ऐसे में गंभीर लक्षण की गुंजाइश कम मानी जा रही है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क