कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने रोहित शर्मा को ‘मोटा’ और ‘अप्रभावी कप्तान’ कहा था, अब चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर क्या बोली?

PHOTO: IANS

The Hindi Post

कप्तान रोहित शर्मा के शानदार अर्धशतक के बदौलत टीम इंडिया ने रविवार को दुबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में चार विकेट से जीत दर्ज कर ली. तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर 140 करोड़ भारतीयों को टीम इंडिया पर गर्व है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर तमाम नेता भी भारतीय टीम को बधाई दे रहे हैं. इस बीच, हाल में रोहित शर्मा की फिटनेस पर सवाल उठाते हुए उन्हें मोटा कहने वाली कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने रोहित की जमकर प्रशंसा करते हुए टीम इंडिया को बधाई दी है.

कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई. कप्तान रोहित शर्मा को सलाम, जिन्होंने शानदार 76 रन बनाकर नींव रखी. श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने महत्वपूर्ण पारियां खेलकर भारत को जीत दिलाई. एक यादगार जीत!” मालूम हो कि इसी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान शमा के एक ट्वीट ने काफी विवाद खड़ा कर दिया था.

शमा ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने शर्मा को ‘मोटा’ और ‘अप्रभावी कप्तान’ कहा था. उन्होंने अपने विवादित पोस्ट को हटा दिया है. उन्होंने यह भी कहा था कि रोहित को वजन कम करने की जरूरत है! … और निश्चित रूप से भारत का अब तक का सबसे अप्रभावी कप्तान. केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने शमा के बयानों को लेकर कांग्रेस तथा टीएमसी पर निशाना साधते हुए कहा था कि कांग्रेस और टीएमसी को खिलाड़ियों को अकेला छोड़ देना चाहिए क्योंकि वे अपने पेशेवर जीवन को संभालने में पूरी तरह सक्षम हैं.

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!