लोक सभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की 39 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

फोटो: आईएएनएस

The Hindi Post

आगामी लोक सभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 39 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. लोक सभा चुनाव के लिए कांग्रेस की यह पहली लिस्ट है.

उम्मीदवारों के नामों का एलान कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने शुक्रवार शाम को किया.

इस लिस्ट में राहुल गांधी का नाम शामिल है. राहुल वायनाड से दोबारा चुनाव लड़ेंगे. लिस्ट में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नाम भी है. बघेल राजनांदगांव से पार्टी के प्रत्याशी होंगे.

39 बड़े नामों में से 15 प्रत्याशी सामान्य वर्ग से हैं. वहीं, एससी एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक वर्ग के 24 नेताओं को उम्मीदवार बनाया गया है.

यहां देखे पूरी लिस्ट –

डॉ. शिवकुमार डहरिया
ज्योत्सना महंत
भुपेश बघेल
राजेंद्र साहू
विकास उपाध्याय
ताम्रध्वज साहू
एचआर अलगुर (राजू)
आनंदस्वामी गद्दादेवरा मठ
गीता शिवराजकुमार
एम. श्रेयस पटेल
एसपी मुद्दाहनुमेगौड़ा
वेंकटरामेगौड़ा (स्टार चंद्रू)
डी के सुरेश
राजमोहन उन्नीथन
के. सुधाकरन
शफी परम्बिल
राहुल गांधी
एमके राघवन
वीके श्रीकंदन
राम्या हरिदास
के. मुरलीधरन
बेनी बेहनन
हिबी ईडन
डीन कुरियाकोस
केसी वेणुगोपाल
कोडिकुन्निल सुरेश
एंटो एंटनी
अदूर प्रकाश
डॉ. शशि थरूर
मो. हमदुल्लाह सईद
विंसेंट एच. पाला
सालेंग ए संगमा
एस सुपोंगमेरेन जमीर
गोपाल छेत्री
सुरेश कुमार शेटकर
रघुवीर कुंडुरु
चल्ला वामशी चंद रेड्डी
बलराम नाइक पोरिका
आशीष कुमार साहा

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!