कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को संसद में ‘माताजी’ कहकर किया संबोधित, फिर…, VIDEO
साल 2024-25 के लिए देश का बजट पेश किया जा चुका है. अब संसद के दोनों सदनों में बजट पर चर्चा चल रही है. बुधवार को राज्यसभा में चर्चा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को ‘माताजी’ कहकर संबोधित किया. इस पर सदन के सभापति जगदीप धनखड़ ने उन्हें टोक दिया. धनखड़ ने उच्च सदन में नेता विपक्ष से कहा कि वित्त मंत्री आपकी बेटी के बराबर हैं.
दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे बजट पर बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि केवल दो राज्यों को छोड़कर किसी और राज्य को कुछ नहीं मिला. उन्होंने कहा, “सबकी थाली खाली और दो की थाली में पकौड़ा और जलेबी.”
खड़गे ने राज्यों के नाम गिनाते हुए कहा तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, राजस्थान, छत्तीसगढ़, पंजाब, ओडिशा और दिल्ली को कुछ नहीं दिया गया. ऐसा बजट मैंने कभी नहीं देखा. सिर्फ कुर्सी बचाने के लिए यह सब हुआ है. इसकी हम आलोचना करते हैं.
उन्होंने आगे कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कर्नाटक से आती हैं और हमारी अपेक्षा थी कि सबसे ज्यादा बजट हमें ही मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इसकी हम आलोचना करेंगे.
राज्य सभा अध्यक्ष जगदीप धनखड़ ने मल्लिकार्जुन खड़गे तो तब टोका जब उन्होंने कहा, “माताजी बोलने में तो एक्सपर्ट हैं.” इस पर सभापति ने खड़गे को टोकते हुए कहा कि वो माताजी नहीं आपकी बेटी के बराबर हैं.
बजट में 2 राज्यों को छोड़ कर किसी राज्य को कुछ नहीं दिया गया।
यह बजट किसी को खुश करने के लिए और कुर्सी को बचाने के लिए पेश किया गया है।
इसलिए INDIA गठबंधन पूरे देश में इस बात का विरोध करेगी।
: कांग्रेस अध्यक्ष व राज्य सभा में नेता प्रतिपक्ष श्री @kharge pic.twitter.com/luqDHoGwDE
— Congress (@INCIndia) July 24, 2024
हालांकि खड़गे ने सभापति की बात को नकारते हुए आगे कहा, “जिस-जिस जगह विपक्षी दल चुनकर आ गए है. जिन-जिन जगहों पर आपको लोगों ने नकार दिया है, उस जगह को कुछ नहीं मिला. अगर बैलेंस नहीं होगा तो डेवलेपमेंट कैसे होगा. आज लोग आपके साथ हैं. कल लोग दूसरों के साथ होंगे. यह बजट किसी को खुश करने के लिए और कुर्सी को बचाने के लिए पेश किया गया है. इसलिए इंडिया गठबंधन पूरे देश में इस बात का विरोध करेगी.”
Hindi Post Web Desk