कांग्रेस ने दिल्ली के युवाओं से किया बड़ा वादा, कहा हर महीने देंगे इतने रूपए

The Hindi Post

नई दिल्ली | दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतने के लिए राजनीतिक दल एक से बढ़कर एक गारंटी का ऐलान कर रहे हैं. इसी क्रम में कांग्रेस ने रविवार को तीसरी गारंटी की घोषणा की. यह घोषणा युवाओं के लिए की गई है.

कांग्रेस ने सरकार बनने पर दिल्ली के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को अप्रेंटिसशिप के तौर पर 8,500 रुपये प्रति महीने देने की बात कही है. राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए यह घोषणा की.

सचिन पायलट ने कहा कि दिल्ली का विधानसभा चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण है. इन चुनावों में हमारे कार्यकर्ता और नेता अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं. हमने जनता के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुनीं, फिर उन समस्याओं पर विशेषज्ञों से चर्चा करने के बाद अब गारंटी पेश कर रहे हैं. पूरे देश में युवा परेशान हैं. दिल्ली में भी युवाओं की हालत चिंताजनक है लेकिन केंद्र और राज्य सरकार ने युवाओं पर ध्यान नहीं दिया.

उन्होंने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी ने एक-दूसरे पर सिर्फ आरोप लगाए है. खुद के वादे पूरे नहीं किए और जनता को भूल गई लेकिन कांग्रेस अपनी जिम्मेदारी समझती है. इसलिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ हम गारंटी पेश कर रहे हैं क्योंकि जनता जानती है कि हम जो कहते हैं वो कर दिखाते हैं.

सचिन पायलट ने कहा कि दिल्ली में रहने वाले हमारे युवा और शिक्षित साथियों को संबल देना सरकार का दायित्व है. अगर युवा हतोत्साहित होगा तो यह देश के लिए अच्छी बात नहीं है. इसलिए हमने निर्णय लिया है कि दिल्ली में कांग्रेस सरकार बनने के बाद शिक्षित और बेरोजगार युवाओं को एक साल की अप्रेंटिसशिप और 8,500 रुपये महीने की आर्थिक मदद दी जाएगी. हमारी कोशिश रहेगी कि इस एक साल में युवा अपनी कार्यकुशलता को बढ़ाकर उसी क्षेत्र में आगे बढ़े जिसकी उन्होंने ट्रेनिंग की है.

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!