कांग्रेस नेता की दिनदहाड़े हत्या, गोलियों से भून डाला, पूरी घटना हुई CCTV में कैद
राजस्थान का धौलपुर जिला शुक्रवार शाम को हुए एक हत्याकांड से सहम गया. मृतक की पहचान मेहताब गुर्जर के रूप में हुई है. वह कांग्रेस नेता थे. उन्हें गोलियों से भून दिया गया.
बाइकों पर आए हमलावरों ने पहले धारदार हथियार से हमला कर उन्हें नीचे गिराया फिर गोलियां चला दी. हमले में मेहताब की मौके पर ही मौत हो गई. घटना मनियां में शुक्रवार शाम 5.50 बजे को हुई।
हमले का वीडियो भी सामने आया है. हत्या के बाद इलाके में तनाव बना हुआ है. भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.
मेहताब (50) पुत्र प्रदुमन सिंह निवासी जलालपुर मांगरोल में ब्लॉक अध्यक्ष थे. मृतक के भतीजे श्याम सुंदर ने बताया कि उनके गांव में शनिवार को पटवारी कार्यालय का उद्घाटन होना था जिसको लेकर चाचा मेहताब मनिया कस्बे में टेंट वाले के पास गए थे.
#dholpur जिले के मनियां कस्बे में कांग्रेस मंडल अध्यक्ष महताब गुर्जर की सरे आम गोली मारकर हत्या। घटना का cctv वीडियो।#RajasthanPolice #Congress #AshokGehlot #dholpur #BJP4India #murderindholpur pic.twitter.com/fEOugfK1bj
— Rohit_sharma (@rohit_patrika) September 8, 2023
टेंट का सामान लेते वक्त अचानक बाइकों पर आए 7 हमलावरों ने मेहताब को घेरते हुए कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. बचने के लिए ब्लॉक अध्यक्ष भागने लगे तो पकड़कर नीचे गिरा दिया. गिरने पर गोलियों से भून दिया. हमलावरों द्वारा की गई फायरिंग में मेहताब गुर्जर के सीने, सिर और पेट में गोलियां लगीं. उनकी मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद हमलावर फायरिंग कर दहशत फैलाते हुए मौके से फरार हो गए.
श्याम सुंदर ने बताया कि 20 साल पहले से चुनाव को लेकर रंजिश चल रही है. रंजिश के चलते ही हत्या की गई है.
इस हत्याकांड में धौलपुर एडिशनल एसपी ओम प्रकाश मीणा ने बताया कि मेहताब सिंह गुर्जर की करीब आधा दर्जन हमलावरों ने हत्या की है. हमलावर फरार हो चुके हैं. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है.
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क