श्याम रंगीला ने पीएम मोदी के खिलाफ भरा था पर्चा, हुआ रद्द
वाराणसी | हास्य कलाकार श्याम रंगीला का नामांकन रद्द हो गया है. उन्होंने लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी के तौर पर वाराणसी से पर्चा भरा था. इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के माध्यम से दी.
श्याम रंगीला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के जरिए नामांकन रद्द होने की जानकारी दी. नामांकन रद्द होने के बाद उन्होंने कहा, “वाराणसी से नहीं लड़ने देंगे यह तय था, अब साफ हो गया. दिल जरूर टूटा है, हौसला नहीं टूटा है. आप सबके सहयोग के लिए शुक्रिया. मीडिया और शुभचिंतकों से निवेदन है, कृपया अभी कॉल ना करें, जो भी सूचना होगी, यहां देता रहूंगा. शायद अब थोड़ी देर बातचीत करने की इच्छा नहीं है.”
उन्होंने कहा कि मैं कलाकार हूं. लेकिन, कुछ भी कह पाने की स्थिति में नहीं हूं. सोचता हूं कि कॉमेडी ही मेरे लिए बेहतर क्षेत्र है. राजनीति मेरे बस की बात नहीं है.
श्याम रंगीला ने एक दिन पहले यानि मंगलवार को ही नामांकन दाखिल किया था. बताया जा रहा है कि कुछ गलती होने के कारण श्याम रंगीला का नामांकन खारिज हुआ है.
लोकसभा चुनाव के अंतिम और सातवें चरण में होने वाले मतदान के लिए नामांकन दाखिल करने का 14 मई को आखिरी दिन था.
वाराणसी लोकसभा सीट पर सातवें चरण में एक जून को मतदान होना है. इस सीट पर भाजपा की तरफ से पीएम मोदी तीसरी बार उम्मीदवार हैं. जबकि, इंडिया गठबंधन ने इस सीट पर अजय राय को उम्मीदवार बनाया है. बसपा की तरफ से इस सीट पर अतहर जमाल लारी प्रत्याशी हैं.
IANS