जेल के बगीचे में बैठ कर अभिनेता पी रहा था कॉफी, एक हाथ में थी सिगेरट, फोटो हुई वायरल
सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें जेल में बंद कन्नड़ अभिनेता दर्शन को कॉफी और सिगेरट पीते हुए देखा जा सकता है. इस तस्वीर की खास बात यह है कि दर्शन जेल के अंदर कॉफी और सिगेरट पी रहे है. इससे जेल अधिकारी सवालों के घेरे में आ गए है.
बता दे कि दर्शन अपने प्रशंसक (फैन) रेणुकास्वामी के अपहरण और हत्या मामले में आरोपी है और बेंगलुरु की सेंट्रल जेल में बंद है.
वायरल हुई फोटो में दर्शन को एक कुर्सी पर बैठे हुए देखा जा सकता है. वह कॉफी मग पकड़े हुए है. वह दूसरे हाथ में सिगरेट पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं. वह जेल के बगीचे में बैठे हुए है.
फोटो में दर्शन के मैनेजर और दो अन्य कैदियों को भी देखा जा सकता है. सभी कुर्सी पर बैठे हुए है. ऐसा लग रहा है सभी किसी बात पर चर्चा कर रहे है.
दर्शन को जेल की विशेष बैरक में रखा गया है.
रविवार को यह फोटो वायरल होने के बाद अब यह माना जा रहा है कि दर्शन और उनके करीबी साथियों को जेल के अंदर विशेष सुविधाएं दी जा रही हैं. सूत्रों ने बताया कि जेल अधिकारियों ने दर्शन को जेल के अंदर घूमने और कैदियों से मिलने की पूरी छूट दे रखी है.
इस घटना ने रेणुकास्वामी के परिवार को झकझोर कर रख दिया है. रेणुकास्वामी दर्शन का एक फैन था. आरोप है कि रेणुकास्वामी की हत्या, दर्शन, पवित्रा गौड़ा और 15 अन्य लोगों ने की थी.
इस मामले में अब पुलिस चार्जशीट दाखिल करने के करीब है. पुलिस द्वारा चार्जशीट दाखिल किए जाने के तुरंत बाद ऐसी उम्मीद थी कि दर्शन जमानत हासिल करने के लिए आवेदन करेंगे. पर अब इस तस्वीर के वायरल होने के बाद दर्शन को झटका लगेगा.
बता दे कि रेणुकास्वामी की हत्या 8 जून को हुई थी. उन्हें उनके गृहनगर चित्रदुर्ग से अगवा करके बेंगलुरु लाया गया था और फिर उन्हें प्रताड़ित करके मार डाला गया था. हत्या के बाद उनके शव को एक नहर में फेंक दिया गया था.
इस वारदात के बारे में तब पता चला था जब एक अपार्टमेंट के सुरक्षा कर्मियों ने शव को कुत्तों के झुंड द्वारा घसीटते हुए देखा था. जब पुलिस ने जांच शुरू की थी तो चार आरोपियों ने हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए आत्मसमर्पण कर दिया था.
पुलिस द्वारा चारों से पूछताछ करने के बाद अभिनेता दर्शन, वित्रा गौड़ा और अन्य की संलिप्तता सामने आई थी.
11 जून की सुबह अभिनेता दर्शन को मैसूर से गिरफ्तार किया गया था जबकि पवित्रा गौड़ा और दर्शन के कुछ सहयोगियों को बेंगलुरु से पकड़ा गया था.
रेणुकास्वामी के परिवार में उनके वृद्ध माता-पिता, गर्भवती पत्नी और एक बहन हैं.
IANS/Hindi Post Web Desk