कैसे लगी CM ममता बनर्जी को माथे पर चोट? डॉक्टर ने बताया
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गुरुवार को चुटहिल हो गई थी. उनके माथे में चोट लगी थी. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
इस बारे में जानकारी तृणमूल कांग्रेस ने अपने आधिकारिक X अकाउंट पर दी थी. पर यह नहीं स्पष्ट किया था कि CM को क्या हुआ था. उनको चोट कैसे लग गई थी.
अब बंगाल सरकार में मंत्री डॉ. शशि पांजा ने इस बारे में जानकारी मीडिया से साझा की है. बता दे कि शशि पांजा एक डॉक्टर भी है. डॉ. शशि पांजा ने शुक्रवार को बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बेहोश होकर गिर गई थी.
उन्होंने कहा कि CM बनर्जी Syncope के कारण बेहोश होकर गिर गई थी.
बता दे कि Syncope से पीड़ित व्यक्ति थोड़े समय के लिए चेतना खो देता है. ऐसा तब हो सकता है जब मस्तिष्क में रक्त के प्रवाह में अचानक परिवर्तन हो जाए. Syncope को आमतौर पर बेहोशी कहा जाता है.
घटना के बारे में बताते हुए डॉ शशि ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो बेहोश होकर गिर गई थी. उन्होंने कहा कि चिकित्सीय भाषा इसका मतलब है थोड़े समय के लिए चेतना खो देना.
पश्चिम बंगाल सरकार में वाणिज्य एवं उद्योग तथा महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. शशि पांजा ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि जो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को हुआ उसमें व्यक्ति को अचानक तीव्र बेचैनी महसूस होती है जिसके बाद वह कुछ देर के लिए बेहोश हो जाता है और गिर जाता है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)