बदायूं की घटना पर मुख्यमंत्री ने मांगी रिपोर्ट, मुरादनगर हादसे की एसआईटी से जांच के निर्देश

The Hindi Post

लखनऊ | उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक महिला के साथ दरिंदगी के बाद हत्या की घटना का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री योगी ने इस घटना के बारे में एडीजी जोन बरेली से रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने निर्देश दिया है कि यदि एसटीएफ को भी लगाना पड़े तो लगाकर जल्द घटना की जांच की जाए और त्वरित कार्रवाई करते हुए दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए।

उधर, बुधवार को गाजियाबाद के हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने मुरादनगर में श्मशान घाट की गैलरी हादसे के मामले की जांच एसआईटी से कराने के निर्देश दिए हैं। उनके अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ये जानकारी दी गई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

बदायूं में सामूहिक दुष्कर्म और हत्याकांड पर एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि, “पीड़िता के पति की शिकायत के आधार पर तीन में से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मुख्य आरोपी अब भी फरार चल रहा है। समय पर कार्रवाई नहीं करने पर इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया है। सरकार के आदेश के अनुसार वारदात की जांच में एसटीएफ को भी शामिल किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक के स्तर से फरार अरोपित पर 25 बजार का इनाम भी घोषित कर दिया गया है।”

बदायूं में हुए सामूहिक दुष्कर्म के बाद महिला की हत्या के मामले में एसएसपी संकल्प शर्मा ने उघैती एसएचओ राघवेंद्र प्रताप सिंह को निलंबित कर दिया है। महिला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जहां एसएसपी और ए पी देहात रात भर उघैती थाने में ही डेरा डाले हुए हैं। वहीं मामले में पुलिस ने दोनों आरोपित वेदराम व जसपाल को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि महंत सत्य नारायण फरार है।

विज्ञापन
विज्ञापन

गौरतलब है कि यूपी के बदायूं के उघैती थाना क्षेत्र स्थित एक गांव के धार्मिक स्थल में पूजा करने गई महिला के साथ आरोपितों ने हैवानियत की हद पार कर दी थी। इसके बाद मंगलवार देर शाम पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि के बाद अफसरों में खलबली मच गई।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!