संभल के पुलिस अधिकारी अनुज चौधरी के बयान- ‘साल में एक बार होली और 52 जुमे …’ पर सीएम योगी ने दी प्रतिक्रिया

The Hindi Post

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल जिले में तैनात डिप्टी एसपी अनुज चौधरी के समर्थन में बयान दिया है. उन्होंने पुलिस अफसर के एक बयान का समर्थन किया है. दरअसल, अनुज चौधरी ने एक बयान दिया था जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुआ था. उन्होंने कहा था कि जिस किसी को रंग से परहेज है वह घर में रहकर नमाज पढ़े. अगर मस्जिद जाकर नमाज पढ़नी है तो रंग से परहेज न करे. जुमा साल में 52 बार आता है जबकि होली एक बार आती है इसलिए सभी मिलकर होली खेलें. अगर किसी की धार्मिक भावना आहत होती है तो वह उस दिन अपने बच्चों के साथ घर में रहें और बाहर न निकलें.

पुलिस अधिकारी के इस बयान की विपक्ष जमकर आलोचना कर रहा है. वे कह रहे है कि यह एक राजनीतिक बयान है और अनुज चौधरी को सरकारी अधीकारी होने के कारण ऐसे बयान नहीं देने चाहिए.

वही सीएम योगी ने कहा, “देखिए होली के अवसर पर एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान होना चाहिए. स्वाभाविक रूप से जुमे की नमाज हर शुक्रवार को होती ही है. होली साल में एक बार पड़ती है. इसी को लेकर लोगों को समझाया गया.”

आज तक टीवी चैनल के कार्यक्रम में बोलते हुए सीएम योगी ने कहा, “होली के दिन पड़ने वाले जुमे की नमाज को लेकर मुस्लिम धर्म गुरुओं ने भी लोगों से अपील की है कि होली के बाद नमाज पढ़ी जाए क्योंकि जुमे की नमाज तो हर सप्ताह होती है.”

उन्होंने कहा, “अगर कोई जुमे की नमाज पढ़ना ही चाहता है तो वह अपने घर में रहकर पढ़े या फिर दो बजे के बाद मस्जिद में जाकर पढ़ ले. अगर किसी को रंग से परहेज है तो उसका घर में ही रहकर नमाज पढ़ना ठीक रहेगा. संभल के पुलिस अधिकारी ने भी लोगों को यही समझाया है.”

संभल सीओ की तारीफ करते हुए सीएम योगी ने कहा, “हमारा पुलिस अधिकारी पहलवान है, वह अर्जुन अवॉर्डी और पूर्व ओलंपियन भी रहा है. अगर वह पहलवानी के लहजे में बोलेगा तो कुछ लोगों को बुरा भी लग सकता है, लेकिन सच्चाई को स्वीकार करना चाहिए?”

 

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post
error: Content is protected !!