सीएम योगी पहुंचे हाथरस, जिला अस्पताल में घायलों से की मुलाकात

Photo: X/Yogi Adityanath

The Hindi Post

लखनऊ | उत्तर प्रदेश के हाथरस जनपद के थाना सिकंदराराऊ क्षेत्र के गांव रतीभानपुर में आयोजित भोले बाबा के सत्संग में मंगलवार को अचानक भगदड़ मच गई. भगदड़ में अब तक 121 लोगों की मौत हो गई है. इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को खुद फील्ड में उतरे हैं. वह हाथरस पहुंच गए हैं.

इस दौरान उन्होंने अपने मंत्रियों और सांसद से पूरी जानकारी ली. उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की और फिर अस्पतालों में घायलों से मुलाकात करने पहुंचे.

सीएम योगी खुद पूरे घटनाक्रम की जानकारी ले रहे हैं.

सीएम योगी के आने की खबर के बाद अस्पताल परिसर में सुरक्षा के तगड़े प्रबंध किए गए. ओपीडी को कुछ देर के लिए बंद किया गया.

हाथरस में हुई भगदड़ घटना पर यूपी के मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि अब तक 121 लोगों की मौत हो चुकी है. घायलों का इलाज चल रहा है. सीएम घायल व्यक्तियों और उनके परिवारों से मिलने के लिए हाथरस पहुंचे हैं. मुख्यमंत्री घटना की खबर पल-पल हमसे और प्रशासन के माध्यम से ले रहे हैं. घटना के लिए जिम्मेदार पाए गए लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ज्ञात हो कि हाथरस में मंगलवार को सत्संग के दौरान भगदड़ मच गई थी. इस घटना में 121 लोगों ने अपनी जान गंवा दी और 28 लोग घायल हैं.

हाथरस पहुंचने के बाद सीएम योगी ने यहां सर्किट हाउस में हालात का जायजा लिया.

IANS

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!