CM केजरीवाल का अचानक कम हो गया था वजन, आम आदमी पार्टी बोली – यह दो बीमारियों का हो सकता है संकेत

The Hindi Post

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करके अपनी अंतरिम जमानत को 7 दिन बढ़ाने की गुजारिश की है.

अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि उन्हें PET-CT स्कैन समेत कुछ टेस्ट करवाने हैं.

आम आदमी पार्टी की नेत्री आतिशी ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी अंतरिम जमानत के लिए 7 दिन का एक्सटेंशन मांगा है.

उन्होंने कहा, “जब CM केजरीवाल न्यायिक हिरासत में थे तब उनका वजन 7 किलो कम हो गया था. वजन का अचानक कम होना डॉक्टरों के लिए चिंता का विषय है. शुरुआती जांचों से संकेत मिला है कि उनके कीटोन का स्तर बहुत अधिक है. अचानक वजन कम होना और कीटोन का उच्च स्तर कुछ गंभीर बीमारियों का संकेत हो सकता है, जिसमें किडनी को नुकसान, कैंसर शामिल है. इसलिए डॉक्टरों ने सुझाव दिया है कि उन्हें अपने पूरे शरीर का PET Scan और इस तरह के अन्य गंभीर परीक्षणों सहित कई तरह की जांच करवाने की आवश्यकता है.”

कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में 21 मार्च को गिरफ्तार किए गए केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने 21 दिनों की अंतरिम राहत दी थी और 2 जून को सरेंडर करके दोबारा जेल जाने को कहा है. अब CM केजरीवाल ने अंतरिम जमानत को सात दिन बढ़ाने की मांग की है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!