CM अरविंद केजरीवाल ने जेल से भेजा एक और संदेश
नई दिल्ली | आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जेल से एक संदेश भेजा है. इस संदेश में उन्होंने कहा है कि उनका नाम अरविंद केजरीवाल है और वह आतंकवादी नहीं है.
AAP के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने CM केजरीवाल के इस संदेश के बारे में जानकारी दी.
सांसद संजय सिंह ने बताया, जेल से CM केजरीवाल का संदेश
“मेरा नाम अरविंद केजरीवाल है
और मैं आतंकवादी नहीं हूं।”#IAmKejriwalNotATerrorist pic.twitter.com/itG1tAs5wF— AAP (@AamAadmiParty) April 16, 2024
संजय सिंह ने कहा कि सोमवार को भगवंत मान ने बताया कि उनकी अरविंद केजरीवाल से किस तरह मुलाकात कराई गई. जेल में अरविंद केजरीवाल के साथ हो रहे गलत व्यवहार को देखकर भगवंत मान भावुक हो गए. हम सबके लिए यह भावुकता और कष्ट देने की बात है. इससे देश में कोई अच्छा संदेश नहीं जा रहा है. अरविंद केजरीवाल के साथ जेल में हो रहे व्यवहार को देखकर देश के लोग कोई अच्छी धारणा नहीं बनाएंगे.
संजय सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के साथ जेल में जो कुछ भी हो रहा है, आम आदमी पार्टी उसकी निंदा करती है. यह कृत्य एक तानाशाही है. इस कृत्य से अरविंद केजरीवाल को तोड़ने की मंशा है, लेकिन वो टूटेंगे, झुकेंगे नहीं. अरविंद केजरीवाल हमेशा लड़े हैं और लड़ते रहेंगे. अरविंद केजरीवाल दिल्ली की जनता के लिए काम करते रहे हैं और काम करते रहेंगे.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस