बोर्ड परीक्षा: गणित-जीव विज्ञान के पेपर लीक, FIR दर्ज

सांकेतिक तस्वीर (आईएएनएस)

The Hindi Post

यूपी बोर्ड की 12वीं कक्षा का गणित और जीव विज्ञान का प्रश्न पत्र लीक होने का मामला सामने आया है. दोनों पेपर कथित तौर पर WhatsApp पर शेयर किया गए थे. परीक्षा शुरू होने के एक घंटे बाद पेपर कथित तौर पर लीक हो गए.

आगरा के जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) दिनेश कुमार ने आगरा के पुलिस कंप्लेंट दर्ज कराई है.

FIR के अनुसार, अतर सिंह इंटर कॉलेज, रझौली (फतेपुर सीकरी) के प्रिंसिपल, उनके बेटे, जो संस्थान में कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में काम करता है, और अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है.

आरोप है कि प्रिंसिपल के बेटे ने प्रश्नपत्र WhatsApp ग्रुप ‘ऑल प्रिंसिपल्स आगरा’ पर पोस्ट किए थे.

माध्यमिक शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक और परीक्षा के पर्यवेक्षक मुकेश अग्रवाल ने कहा, “इस मामले के सामने आने के बाद हमने एक समिति बनाई है और तदनुसार संबंधित अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया है. जिन लोगों ने यह कृत्य किया है उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.”

अधिकारियों ने बताया कि दूसरी पाली में परीक्षा शुरू होने के एक घंटे बाद प्रश्न पत्र शेयर किए गए थे.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!