राम मंदिर उद्घाटन से पहले दो समुदायों के बीच झड़प, पांच गिरफ्तार

The Hindi Post

ठाणे (महाराष्ट्र) | अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन से पहले रविवार देर रात मीरा रोड टाउन में दो समुदायों के बीच झड़प हो गई, लेकिन पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और सोमवार सुबह तक हालात पर काबू पा लिया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

लोगों के एक समूह ने भगवा झंडों के साथ जुलूस निकाला था.

जब जुलूस अल्पसंख्यक बहुल इलाके से गुजर रहा था, तो दूसरे समुदाय के कुछ लोगों ने आपत्ति जताई, जिसके बाद तीखी बहस और झड़प हुई.

झड़पों में “चाकू के इस्तेमाल” के कारण एक व्यक्ति को मामूली चोट आई, जबकि कुछ उपद्रवियों ने लाठी-डंडों से कई वाहनों के शीशे तोड़ दिए और दूसरे समूह पर पथराव भी किया.

जैसे ही हालात गंभीर होते दिखे, नया नगर पुलिस की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने दोनों पक्षों के उत्तेजित लोगों से बातचीत की और स्थिति को नियंत्रित किया.

पुलिस ने पांच लोगों पर मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है.

मीरा-भायंदर वसई-विरार पुलिस आयुक्तालय के पुलिस उपायुक्त जयंत बजबले इस मामले की जांच कर रहे हैं. इस घटना का वीडियो सोमवार को वायरल हुआ. लोगों ने इस घटना पर अपना गुस्सा जाहिर किया.

इस बीच, किसी भी कानून-व्यवस्था की समस्या से बचने के लिए सोमवार को शहर में भारी पुलिस बल का बंदोबस्त किया गया है.

हालात अब सामान्य बताए जा रहे हैं.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!