चीनी वेबसाइटें नकली उपहार प्रस्तावों के माध्यम से चुरा सकती है आपका डेटा
देश में त्योहारी सीजन चल रहा है. दिवाली का त्यौहार अब बस चंद दिन ही दूर रह गया है. ऐसे में आपको मुफ्त उपहार योजनाएं देखने को मिल सकती है. इसके मद्देनजर, भारतीय साइबर एजेंसी ने चेताया है कि मुफ्त उपहार योजनाएं दरअसल, चीनी वेबसाइटों द्वारा ऑनलाइन यूजर की गोपनीय जानकारी चुराने की एक चाल हो सकती है. लोगों को संदिग्ध लिंक्स को क्लिक करने से बचना चाहिए. यह संदिग्ध लिंक्स – व्हाट्सप्प, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम के माध्यम से आप तक पहुंच सकते है. ऐसे लिंक्स पर क्लिक करने से बचे नहीं तो आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है.
भारतीय साइबर एजेंसी – CERT-In (आईटी मंत्रालय के अधीन) ने एक एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी में कहा गया है कि, “सोशल मीडिया जैसे – WhatsApp, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम आदि पर फेस्टिवल ऑफर और उपहार प्राप्त करने के लिए प्रलोभन दिए जाएंगे. यह ऑफर फर्जी हो सकते है.”
एडवाइजरी में आगे कहा गया है कि, “ठग ज्यादातर महिलाओं को टारगेट कर रहे हैं और व्हाट्सएप/टेलीग्राम/इंस्टाग्रा म पर मुफ्त उपहार लेने के लिए प्रोसाहित कर रहे है. वह महिलाओं को दोस्तों के साथ लिंक्स साझा करने के लिए कह रहे हैं.”
एडवाइजरी में आगे बताया गया कि व्यक्ति को सोशल मीडिया (जैसे WhatsApp या इंस्टाग्राम) पर एक या एक से ज्यादा संदेश प्राप्त होते है जिसमें लोकप्रिय ब्रांडों की वेबसाइटों के समान फर्जी वेबसाइट का लिंक होता है और एक प्रश्नावली का उत्तर देने पर पुरस्कार मिलने का लालच दिया जाता है. इसके बाद साइबर क्रिमिनल्स, उपयोगकर्ताओं को व्यक्तिगत जानकारी, जैसे – बैंक अकाउंट का विवरण, पासवर्ड, ओटीपी जैसी संवेदनशील जानकारी देने के लिए लुभाते हैं. फर्जी वेबसाइट लिंक ज्यादातर चीनी (डॉट सीएन/.cn) डोमेन और अन्य एक्सटेंशन जैसे डॉट टॉप (.top) और डॉट एक्सवाईजेड (.xyz) हैं.
एडवाइजरी में आगे कहा गया है कि ये साइबर हमले ग्राहकों का संवेदनशील डेटा चोरी कर सकते है और साथ ही इससे वित्तीय धोखाधड़ी हो सकती है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क