चीन में कोरोना का कहर फिर भी कोविड पॉजिटिव लोगों को काम पर आने की छूट

Photo: Xinhua/Liang Xu/IANS (सांकेतिक फोटो)

The Hindi Post

इस समय जब चीन में कोरोना से हाल बेहाल है और लाखों लोग संक्रमित है, तब भी कोविड-पॉजिटिव लोगों को काम पर आने के छूट दे दी गई है. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चीन ऐसा इसलिए कर रहा है ताकि उसकी अर्थव्यवस्था ठप न हो जाए.

फार्च्यून ने रिपोर्ट किया कि, झेजियांग प्रांत के अधिकारियों ने सप्ताहांत में घोषणा की कि जिन लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव है पर साथ ही उनमें बीमारी का कोई लक्षण नहीं है वो काम पर (ऑफिस) आ सकते है.

झेजियांग प्रांत के मुकाबले चीन का चोंगकिंग शहर एक कदम और आगे निकल गया. उसने उन लोगों को काम पर आने की स्वीकृति दे दी जिनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव है और उन्हें रोग के हल्के लक्षण भी है. चीन का चोंगकिंग शहर एक प्रमुख मैन्युफैक्चरिंग सेंटर है और यहां दिन-रात काम होता है. चीन नहीं चाहता कि कोरोना के कारण उसकी अर्थव्यवस्था पटरी से उतर जाए.

इसके एक दिन बाद, बीजिंग में स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि होम आइसोलेशन में रहने वाले कोविड-पॉजिटिव मरीज बिना परीक्षण कराए काम पर लौट सकते हैं बशर्तें उनको बुखार न हो. पहले होम आइसोलेशन से निकलने के लिए निगेटिव टेस्ट रिपोर्ट की आवश्यकता पड़ती थी.

अभी कुछ समय पहले तक बीजिंग में सख्ती से लॉकडाउन का पालन किया जा रहा था. साथ ही टेस्टिंग पर बहुत जोर दिया जा रहा था. पर अब ऐसा नहीं है. इसलिए चीनी अधिकारी आम जनता को आश्वस्त करने की कोशिश में लगे हुए है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!