हाई सिक्योरिटी सेंट्रल जेल में मिला चीनी ड्रोन, जांच जारी
भोपाल | भोपाल के सेंट्रल जेल से चीनी ड्रोन मिला है. इसके मिलने के बाद से हड़कंप मचा है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस जेल में आतंकी संगठनों से जुड़े 69 लोग बंद हैं. यह ड्रोन कहां से और कैसे आया है, इसके बारे में खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस और जेल प्रशासन पूरे मामले की जांच में लगे हुए है.
मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार की दोपहर को सेंट्रल जेल में हनुमान मंदिर के पीछे के इलाके में एक ड्रोन मिला था. इसे सबसे पहले ड्यूटी पर तैनात जेल प्रहरी सोनेवाल चौरसिया ने देखा था और इसकी सूचना जेल प्रशासन को दी गई थी. जब इसे चेक किया गया तो पता चला कि ड्रोन में जो बैटरी लगी है, वह पूरी तरह चार्ज है और इसमें कैमरे भी लगे हुए हैं. ड्रोन में फिलहाल कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है फिर भी यह एक अबूझ पहेली बानी हुई है कि जेल परिसर में ड्रोन कैसे आया.
गांधीनगर पुलिस ने इस ड्रोन को जब्त कर लिया है और इस बात की जांच की जा रही है कि आखिर यह ड्रोन यहां तक पहुंचा कैसे. जेल परिसर में जो सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, उनके फुटेज भी देखे जा रहे हैं.
वही भोपाल के पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्रा ने मीडिया से कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. शुरुआती जांच में यह चीनी ड्रोन लग रहा है. तकनीकी विशेषज्ञ इसकी जांच कर रहे हैं.
जांच इस बारे में भी हो रही है कि क्या इसे किसी योजनाबद्ध तरीके से यहां भेजा गया या किसी की गलती से यह यहां तक आ पहुंचा. अब जांच रिपोर्ट आने पर ही इस बात का खुलासा होगा.
IANS