चीन का अनुमान – कोविड से एक दिन में 37 मिलियन (3.7 करोड़) लोग संक्रमित

कोरोनावायरस का मॉडल

The Hindi Post

नई दिल्ली | ब्लूमबर्ग न्यूज (Bloomberg) ने चीनी सरकार के शीर्ष स्वास्थ्य प्राधिकरण के द्वारा लगाए गए अनुमान के हवाले से रिपोर्ट किया है कि चीन में लगभग 37 मिलियन (3.7 करोड़) लोग एक ही दिन (इस हफ्ते) में कोविड-19 से संक्रमित हुए हो.

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग की बुधवार को हुई एक आंतरिक बैठक के अनुसार, दिसंबर के पहले 20 दिनों में लगभग 248 मिलियन (24.8 करोड़ लोग), या लगभग 18 प्रतिशत आबादी के वायरस से संक्रमित होने की संभावना है.

ब्लूमबर्ग ने रिपोर्ट किया कि अगर यह अनुमान सही है तो संक्रमण दर जनवरी 2022 में स्थापित लगभग 4 मिलियन के पिछले दैनिक रिकॉर्ड को तोड़ देगी.

फॉर्च्यून की रिपोर्ट के अनुसार, चीनी अधिकारी और कंपनियां कोविड-पॉजिटिव लोगों को भी काम पर आने दे रही है ताकि अर्थव्यवस्था को ठप होने से बचाया जा सके. ऐसा तब हो रहा है जब चीन में कोरोना की स्थिति भयावह है.

झेजियांग प्रांत के अधिकारियों ने रविवार को घोषणा की कि जिन लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट है वह काम पर आ सकते हैं. काम पर आने की छूट उन्हीं लोगों को है जिनको कोरोना का कोई लक्षण नहीं है.

सोमवार को, चीन के सबसे बड़े शहरों में से एक – चोंगकिंग – जो एक प्रमुख विनिर्माण केंद्र भी है ने हल्के लक्षणों वाले लोगों को बिना किसी टेस्ट के भी ऑफिस आने की स्वीकृति दे दी.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!