मुख्यमंत्री आतिशी ने मांगा चंदा, कहा – “100 से 1000 रुपये तक दे सकते…”, बताया चुनाव लड़ने के लिए कितने पैसों की जरुरत

The Hindi Post

दिल्ली की सीएम आतिशी ने चुनाव लड़ने के लिए लोगों से चंदा मांगा है. उनका कहना है कि उन्हें चुनाव लड़ने के लिए 40 लाख रुपये की जरूरत है. उन्होंने कहा कि लोग उन्हें 100 से लेकर 1000 रुपये तक की मदद कर सकते हैं.

आपको बता दे कि सीएम आतिशी कालकाजी सीट से चुनावी मैदान में है. वह चुनाव लड़ने के लिए लोगों से चंदा देने के लिए कह रही है. उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ने के लिए लोगों से चंदा लेना उनकी पार्टी की ईमानदारी का सबसे बड़ा सबूत है.

विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अन्य राजनीतिक दल प्रभावशाली लोगों से पैसा लेकर उनके लिए काम करते हैं, वही AAP आम आदमी से चंदा लेती है और उनके काम करती है.

उन्होंने कहा, “हमने कॉर्पोरेट्स या पूंजीपतियों से पैसा नहीं मांगा. केजरीवाल सरकार ने आम लोगों के लिए काम किया क्योंकि वे हमें लड़ने में मदद करते हैं. अगर हमने प्रभावशाली लोगों से पैसा लिया होता तो हम मुफ्त पानी, बिजली, मोहल्ला क्लीनिक और शिक्षा नहीं दे पाते.”

आतिशी ने आगे कहा कि एक सीएम के लिए इतनी छोटी रकम (40 लाख) गलत तरीके से जुटाना कोई बड़ी बात नहीं है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!