जब लड़के पर भड़के छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, बोले “तुम्हारे पिताजी ने कभी मुख्यमंत्री से बात की है… मां ने की है..”
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो एक एक लड़के पर भड़कते हुए नजर आ रहे हैं.
वीडियो में देखा जा सकता हैं कि एक लड़का सीएम बघेल से सवाल करता है कि EWS कोटा (आरक्षण) देने से बेहतर है कि जनसंख्या पर काबू किया जाए. जब थोड़ी देर लड़का बोल लेता हैं तो मुख्यमंत्री नाराज हो जाते हैं.
वो कहते हैं, “तुम्हारे पिताजी ने कभी मुख्यमंत्री से बात की है… मां ने की है… चाचा ने की है… तुम कुछ भी बोले जा रहे हो.” इस दौरान किसी ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
सत्य का सामना होने से अच्छे-अच्छो को पानी पिला देता है😊😊
सही प्रश्न करना मानसिक रूप से विक्षिप्त लगता है आपको??,😡😡
घमंड तो रावण को ले डूबा 😡😡
और आप तो!!!!!!@bhupeshbaghel@BJP4CGState @ChhattisgarhCMO @IBC24News @RjNewslive #हताश_और_निराश_छत्तीशगढ़ pic.twitter.com/xcOjFHna64— Sonu dansena (@sonu_dansena) December 29, 2022
यह वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है। छत्तीसगढ़ के सीएम @bhupeshbaghel ने युवक को कहा कि कभी तुम्हारे पिता या चाचा ने इस तरह माइक लेकर बात की है? मुझ पर लगाए आरोप वापस लो, युवक ने जवाब दिया आरोप तो लगा सकता हूँ. आप भी रमन सिंह पर, मोदी पर लगाते हैं सर । pic.twitter.com/FxDo8UlvYa
— Somesh Patel🇮🇳 (@SomeshPatel_) December 29, 2022
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क