ऐसा क्या कहा कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने लोक सभा में कि खड़ा हो गया राजनीतिक बखेड़ा?, VIDEO

The Hindi Post

नई दिल्ली | पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और जालंधर से कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने गुरुवार को लोकसभा में “किसानों पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) लगाने के लिए” केंद्र सरकार को घेरा. रेल राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने इसका जवाब देते हुए कहा कि एनएसए किसानों पर नहीं देश को तोड़ने वालों पर लगाया गया है.

बिट्टू ने कहा, “एक पूर्व मुख्यमंत्री देशद्रोही की तरह बर्ताव कर रहे हैं. उन्होंने अपने इस बर्ताव से सारी दुनिया को गुमराह किया है.” उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम ने सदन में कहा, एनएसए किसानों पर लगाया गया है. लेकिन एनएसए किस पर लगा हुआ है, एनएसए उस पर लगा हुआ है जो देश और पंजाब को तोड़ना चाहते हैं.

रेल राज्य मंत्री बिट्टू ने कहा, “सदन में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री ने देश और पंजाब को तोड़ने की बात कही है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी उनके सामने बैठकर उनसे यह सब बुलवा रहे थे. जब हमने उनसे सदन में सबूत लाने के लिए कहा तो वह सबूत दिखाने से बचे, उनके पास कोई जवाब नहीं था.” बिट्टू ने कहा कि आज पूर्व मुख्यमंत्री के इस बर्ताव से कांग्रेस तथा पूरा ‘इंडिया’ ब्लॉक शर्मसार हुआ है.

इससे पहले चन्नी ने लोकसभा में कहा, “केंद्रीय राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के पिताजी शहीद थे. लेकिन उनकी मृत्यु उस दिन हुई जब आपने कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया.”

इसका जवाब देते हुए बिट्टू ने कहा, “मेरे दादाजी ने देश के लिए कुर्बानी दी, कांग्रेस के लिए नहीं. उन्होंने कहा कि वह गरीबी की बात करते हैं, पूरे पंजाब से पूछा जाए तो पता चल जाएगा कि वह (चन्नी) सबसे अमीर आदमी हैं.”

दरअसल, लोकसभा में चर्चा के दौरान चरणजीत सिंह चन्नी ने अमृतपाल सिंह का समर्थन किया. अमृतपाल के समर्थन में उन्होंने कहा कि एक सांसद जिसे 20 लाख लोगों ने वोट देकर जिताया है, उस पर एनएसए लगाकर उसे जेल के अंदर रखा हुआ है. यह भी एक आपातकाल है.

आईएएनएस

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!