हेल्थकेयर कंपनी के CEO की गोली मारकर हत्या, फैल गई सनसनी

सांकेतिक तस्वीर (AI Photo)

The Hindi Post

अमेरिका की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा कंपनी – नाइटेड हेल्थकेयर के सीईओ की बुधवार सुबह न्यूयॉर्क के एक होटल के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना से हड़कंप मच गया है. पुलिस ने इसे टारगेटेड किलिंग का मामला बताया है.

ब्रायन थॉम्पसन, जो यूनाइटेड हेल्थकेयर (यूएचसी) के सीईओ थे, की हत्या अधिकारियों के अनुसार, टारगेटेड किलिंग थी. वारदात को अंजाम देने के बाद नकाबपोश हमलावर साइकिल से भाग निकला.

हत्या की इस वारदात को जब अंजाम दिया गया उस समय न्यूयॉर्क में पर्यटकों की अच्छी खासी भीड़ थी.

पुलिस के अनुसार, ब्रायन थॉम्पसन को मैनहट्टन के होटल के बाहर सुबह लगभग 6.45 बजे गोली मारी गई. वह इस होटल में कंपनी के सालाना इन्वेस्टर कॉन्फ्रेंस में शामिल होने पहुंचे थे. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

ब्रायन थॉम्पसन की फाइल फोटो (क्रेडिट: आईएएनएस)

हत्या की इस वारदात को क्यों अंजाम दिया गया इस बारे में पता लगाया जा रहा है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमलावर हिल्टन होटल के बाहर टहल रहा था. जब थॉम्पसन वहां पहुंचे तो हमलावर ने उन्हें तीन मीटर की दूरी से गोली मार दी.

पुलिस का कहना है कि यह टारगेटेड किलिंग थी क्योंकि हमलावर ब्रायन का काफी देर से इंतजार कर रहा था.

50 वर्षीय थॉम्पसन ने 2021 में सीईओ का पदभार संभाला था.

 

Reported By: IANS, Edited By: Hindi Post Web Desk

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!