केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, दिसंबर 2023 तक गरीबों को मिलेगा 5 किलो मुफ्त अनाज
नई दिल्ली | केंद्र सरकार ने शुक्रवार को एक बड़ा फैसला लिया. सरकार ने यह तय किया है कि गरीबों को मुफ्त अनाज अगले एक साल तक मिलता रहेगा.
इस फैसले के तहत दिसंबर 2023 तक गरीबों को 5 किलो मुफ्त अनाज मिलेगा.
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कैबिनेट बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि सरकार ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत देश के 81.35 करोड़ लोगों को मिलने वाले मुफ्त राशन को एक साल के लिए आगे बढ़ा दिया है.
Under the National Food Security Act, food grains will be available free of cost to 81.35 crore beneficiaries till December 2023
The entire expenditure of ₹2 lakh crore will be borne by the Central Government: Union Minister @PiyushGoyal #CabinetDecisions pic.twitter.com/To6qqn9TxP
— PIB India (@PIB_India) December 23, 2022
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि राशन के लिए गरीबों को एक भी रुपये नहीं देना होगा. इस योजना पर सरकार हर साल 2 लाख करोड़ रुपये खर्च कर रही है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क