समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को CBI ने भेजा नोटिस, जानिए क्या है यह मामला
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को अवैध खनन मामले में पूछताछ के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बुलाया है.
अखिलेश को इस मामले में गवाह के तौर पर बुलाया गया है. पूर्व मुख्यमंत्री को गुरुवार को दिल्ली में CBI ऑफिस में पेश होना होगा.
सीबीआई ने सीआरपीसी की धारा 160 के तहत नोटिस जारी कर अखिलेश यादव को गुरुवार को दिल्ली में पूछताछ के लिए एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा है. यह नोटिस 2012-2016 के दौरान हमीरपुर में कथित अवैध खनन को लेकर दर्ज एक एफआईआर के संबंध में जारी किया गया है.
जांच एजेंसी के सूत्रों ने बताया कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री से कल (गुरुवार) पूछताछ की जाएगी.
अखिलेश 2012 से 2017 के बीच यूपी के मुख्यमंत्री थे. उनके पास 2012 से जून 2013 के बीच खनन विभाग था.