क्रिप्टो धोखाधड़ी मामला: सीबीआई की छापेमारी में 1 करोड़ रूपए कैश बरामद

सांकेतिक तस्वीर (ट्विटर)

The Hindi Post

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने हाल ही में क्रिप्टो धोखाधड़ी से संबंधित एक मामले में चल रही जांच के दौरान आरोपी के परिसरों पर छापेमारी की थी. छापेमारी में CBI टीम ने एक करोड़ रुपये बरामद किए थे. सीबीआई ने बुधवार को यह जानकारी दी.

CBI के अनुसार, आरोपी साहिल पाल के ठिकानों से एक करोड़ रुपये की नकदी बरामद की गई थी.

सीबीआई ने कहा कि क्रिप्टो धोखाधड़ी में शामिल दिल्ली स्थित आरोपी के खिलाफ 11 मई को मामला दर्ज किया गया था.आरोप है कि इस मामले के आरोपी कनाडा के सरकारी अधिकारी बनकर धोखाधड़ी को अंजाम दे रहे थे.

सीबीआई अधिकारी ने कहा कि ऐसे कस्टमर्स जो शक न करे उन्हें आरोपी अपने जाल में फंसाते थे और फिर उन्हें क्रिप्टोकरेंसी फंड ट्रांसफर करने के लिए मजबूर किया जाता था. गलत तरीके से अर्जित की गई इन क्रिप्टोकरेंसी परिसंपत्तियों को बाद में कई क्रिप्टो वॉलेट्स के जरिए होते हुए अंतत अपराधियों के अपने क्रिप्टो खातों में जमा करा दिया जाता था.

CBI अधिकारी ने कहा कि इस मामले में जांच जारी है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)


The Hindi Post
error: Content is protected !!