खुद को PMO में सहायक आयुक्त बताने वाले ठग के खिलाफ CBI ने दर्ज की FIR

प्रतीकात्मक फोटो

The Hindi Post

नई दिल्ली | केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने उस ठग के खिलाफ FIR दर्ज की है जो खुद को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में तैनात सहायक आयुक्त बताता था.

सीबीआई को दिसंबर 2022 में इस ठग के बारे में शिकायत मिली थी. जांच के दौरान CBI को दो ऐसे लोगों के बारे में पता चला जिन्हें इस फर्जी पीएमओ अधिकारी ने फोन किया था.

आरोपी ने खुद को ट्रूकॉलर पर पीएमओ अधिकारी के तौर पर रजिस्टर कराया हुआ था.

सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उन्हें 12 दिसंबर 2022 को अनिल कुमार शर्मा नाम के एक व्यक्ति से शिकायत मिली थी. शर्मा ने आरोप लगाया था कि मोबाइल नंबर 70913-63733 का उपयोग करने वाला एक व्यक्ति अपने को PMO का अधिकारी बताता है. इस व्यक्ति (ठग) ने ट्रूकॉलर पर अपने फोन नंबर को ‘पीएमओ कार्यालय दिल्ली’ के रूप में रजिस्टर करवाया हुआ था.

इसके बाद आरोपी ने एक शख्स जिनका नाम सतिंदर कुमार है से संपर्क किया था और उन्हें नौकरी की पेशकश की थी. उसने (ठग) नौकरी की पेशकश के बदले में पेमेंट करने को कहा था.

सीबीआई को यह भी पता चला कि राजस्थान के निवासी मोहर सिंह को एक फोन आया था जिसमें कॉलर ने अपना परिचय पीएमओ में तैनात सहायक आयुक्त डॉ. प्रसाद पी. के रूप में दिया था.

इसी तरह, फरीदाबाद के रहने वाले शेषनाथ श्रीवास्तव ने पीएमओ से कथित कॉल के ऐसे ही मामलों की सूचना दी.

सीबीआई अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच करने के बाद उन्होंने आईपीसी की धारा 420 के साथ धारा 170, 511 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है और जांच की जा रही है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)


The Hindi Post
error: Content is protected !!

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/dxeapwxx/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464