संसद की सुरक्षा चूक मामले में आरोपियों के खिलाफ UAPA के तहत मामला दर्ज, एक आरोपी अभी भी फरार

संसद के बाहर नारेबाजी करती नीलम. नीलम को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

The Hindi Post

दिल्ली पुलिस ने संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ UAPA के तहत मामला दर्ज किया है. साथ ही IPC की धारा 452 (ट्रेसपासिंग/किसी की भूमि या (गृह) संपत्ति में अनधिकार प्रवेश करना) और 120B आपराधिक साजिश के तहत भी कार्रवाई की गई है.

FIR पार्लियामेंट स्ट्रीट पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई है. जांच अब स्पेशल सेल को सौंपी जा रही है.

गिरफ्तार किए गए चार लोगों में मैसूर का रहने वाला मनोरंजन डी., लखनऊ का सागर शर्मा, हरियाणा के जिंद की नीलम और महाराष्ट्र के लातूर का अमोल शिंदे शामिल हैं.

पुलिस विक्रम उर्फ विक्की शर्मा और उसकी पत्नी से पूछताछ कर रही है. इन दोनों को गुरुग्राम के सेक्टर 7 से पकड़ा गया है.

एक अन्य आरोपी बिहार का रहने वाला ललित झा है जिसकी तलाश की जा रही है. वो फिलहाल फरार है.

प्रारंभिक जांच के अनुसार, यह भी पता चला है कि मनोरंजन और शर्मा को आगंतुक (विजिटर) पास केवल 45 मिनट के लिए मिले थे पर दोनों करीब दो घंटे तक दर्शक दीर्घा में रहे.

नीलम और शिंदे संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. उन्हें भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!