सपा सांसद डिंपल यादव के खिलाफ अनुचित टिप्पणी करने के आरोप में मामला दर्ज

File Photo

The Hindi Post

बलिया | समाजवादी पार्टी (सपा) की सांसद डिंपल यादव के खिलाफ अनुचित टिप्पणी करने के आरोप में एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस ने बताया कि सोशल नेटवर्किंग साइट ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) और ‘फेसबुक’ पर सपा सांसद डिंपल यादव के खिलाफ अनुचित टिप्पणी करने पर मनियर थाना क्षेत्र के दक्षिण पटखौली गांव निवासी रामधनी राजभर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.

डीएसपी शिव नारायण वैस ने बताया कि 3 और 7 सितंबर के बीच सोशल नेटवर्किंग साइट पर सपा सांसद डिंपल यादव व यादव जाति को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट किए गए थे. इस पोस्ट को लेकर सपा समर्थको ने राजभर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

इस मामले में मनियार के थाना प्रभारी मंतोश सिंह की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई. गौरतलब हो कि डिंपल यादव मैनपुरी से सांसद हैं। वह अखिलेश यादव की पत्नी हैं.

By IANS


The Hindi Post
error: Content is protected !!