“तारक मेहता का उल्टा चश्मा” के प्रोडूसर पर यौन शोषण का केस दर्ज

The Hindi Post

मुंबई पुलिस ने शो की एक अभिनेत्री की शिकायत पर “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” के निर्माता असित मोदी, ऑपरेशन हेड सोहेल रमानी और कार्यकारी निर्माता जतिन बजाज के खिलाफ यौन उत्पीड़न के संबंध में प्राथमिकी दर्ज की है.

पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (IPC ) की धारा 354 और 509 (महिला की शील भंग करने के इरादे से उस महिला पर हमला या आपराधिक बल प्रयोग) के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस ने अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं की है.

पिछले महीने एक अभिनेत्री ने असित मोदी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. हालांकि, असित मोदी ने आरोपों से इंकार किया है और इन्हें निराधार बताया है.

मुंबई पुलिस के मुताबिक, उन्हें अभिनेत्री की ओर से लिखित शिकायत मिली थी. पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post
error: Content is protected !!